पत्रकार ने प्रेमिका को मारकर

पत्रकार ने प्रेमिका को मारकर

महाराष्ट्र (Maharashtra) के औरंगाबाद (Aurangabad) जिले में एक दर्दनाक मामला सामने आया है.

जहाँ 35 साल के पत्रकार को कथित तौर पर एक विवाहित महिला की हत्या करने और उसके शरीर को काट के सबूत मिटाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.

पीड़ित महिला 24 साल की थी और उसका एक 3 साल का बच्चा भी था, जो जिले के शिउर की रहने वाली थी. 

पुलिस ने कहा कि उसका कथित तौर पर सौरभ लाखे के साथ संबंध था, जो पत्रकार है और फ्री लांसर के रूप में काम करता था.

एक अधिकारी का कहना है कि, हाल ही में वह अपने परिवार को छोड़कर यहां हुडको इलाके में किराए के मकान में रह रही थी, जहां लाखे उससे मिलने आया करता था.

उसकी शादी की मांग से परेशान होकर उसने 15 अगस्त को कथित तौर पर उसका गला दबाकर मार दिया और उसके शरीर के टुकड़े-टुकड़े कर दिए.

आपको बता दें अगले दिन सौरभ लाखे ने उसका सिर और हाथ लिया और उन्हें शिउर के एक गोदाम में ले जाकर रख दिया.

बुधवार को फिर जब वह शरीर के बचे हुये हिस्सों को ले जा रहा था, तभी घर के मालिक ने उसे देख लिया और पुलिस (Police) को इसकी सूचना दे दी , जिसके बाद पुलिस ने सौरभ लाखे को रास्ते में ही गिरफ्तार कर लिया. पुलिस का कहना कि पूरे मामले की जांच की जा रही है.

मोहम्मद आमिर